Site icon SscLatestNews.com

Top 10 Business Ideas in Hindi

Top 10 Business Ideas in Hindi : हम आपके लिए आज की पोस्ट में कुछ ऐसे Top 10 Business Ideas लेकर आयें है जो आपकी जिन्दगी बदल सकते है | Business करने की सोच रहे आप सभी युवाओ के लिए ही हमारी वेबसाइट से काफी ज्ञान मिलने वाला है इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर रोज शेयर की जा रही सभी पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहना होगा | आप में कुछ युवा ऐसे भी होंगे जो Top 10 Business Ideas in Hindi with Low Investment के लिए इन्टरनेट पर सर्च करते होंगे लेकिन हमारी वेबसाइट आपको सही जानकारी शेयर करती है | हम आपको अपनी वेबसाइट पर ऐसे Best Business Ideas के बारे में सही जानकारी शेयर करते है जिन्हें कोई भी व्यक्ति आराम से कर सकते है |

Top 10 Business Ideas in Hindi

किसी भी Business में पैसा खर्च करने के साथ साथ आपको प्लान भी बनान होता है तभी आप अच्छे से उस Business में कामयाबी हासिल करते है | Whole Sale Business हो या Retails Business हो आपको हमारी वेबसाइट पर दोनों ही तरह के प्लान आराम से मिल जाते है | कुछ युवा तो ऐसे होते है जो 12 महीने चलने वाले Business के बारे में सर्च करते है और कुछ युवा ऐसे भी होते है जो सीजनल Business के बारे में सर्च करते रहते है लेकिन ऐसे युवा सही से जानकारी प्राप्त नही कर पाते है | Business चलाने के लिए आपको एक ऐसे प्लान की जरूरत होती है जो आपके Business को आगे लेकर चले और उसके लिए सबसे पहले आपको प्रचार की आवश्कता होती है जो किसी भी Business की बुनियाद कहलाई जाती है |

आप जितना ज्यादा अपने बिजनेस का प्रचार करते है उतना जायदा आप अपने बिजनेस को आगे लेकर जाते है | प्रचार होने के बाद आपको पार्टी को देखना होता है की आपको उनसे कैसे ढील करनी है यदि आप अच्छे से ढील नही कर पाते है तो आप अपने बिजनेस में नुकसान उठा सकते है | दोस्तों तो चलते है ऐसे ही कुछ Important Business Ideas in Hindi के बारे में जानने जिन्हें करने के बाद आपको कभी भी पैसे की कमी नही होने वाली है |

Table of Contents

Toggle

Top 10 Business Ideas in Hindi

1. कपड़ो का रेडीमेड Business Ideas in Hindi

कपड़े इस दुनिया में सभी जरूरत है और जैसे जैसे लोगो TV, Mobile ज्यादा देखने लगे वैसे ही लोगो के अंदर भी फैशन का चलन बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है | हर कोई व्यक्ति चाहता है की वो भी अच्छे कपड़े पहने और अच्छा दिखे | आप कपड़ो के चल रहे इस फैशन को अपना Business बना सकते है जो 12 महीने चलने वाले Business में आता है | Cloth Business आप किसी भी गाँव, कस्बे, शहर में खोल सकते है इसकी सभी जगह पर मांग होती है | कपड़ो के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपनी शॉप में New Fashion के कपड़े रखने होते है इससे ग्राहक आपकी शॉप पर बना रहता है | कपड़ो के काम में आपको आधे से भी जायदा का मुनाफा आराम से मिल जाता है |

कपड़ो के बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते है

आप रेडीमेड कपड़े के बिजनेस को दो तरीके से कर सकते है पहले Whole Sale यानी की आपको बड़ी दूकान से रेडीमेड कपडा उठाना है और छोटी दुकानों पर Sale करना है यानी की आप ग्राहक को सीधा न बेचकर दुकानों पर दुकानदार को Wholesale Rate में बैचे वही आप चाहे तो मार्किट या किसी ऐसी जह पर जहाँ लोगो का आना जाना जायदा हो वहाँ अपनी शॉप खोलकर ग्राहक को Retail Price में बैच सकते है |

लागत व फायदा

कपड़ो के काम में निर्भर करता है की आपकी शॉप का क्या साइज़ है या आप Local Brand Sale करते है या Showroom Open करके Branded कपड़े बैचते है | आप यदि छोटी शॉप खोलते है तो आपको करीब 3-5 लाख रूपये की आवश्कता होती है | रेडीमेड कपड़ो के काम में फायदा यह है की आप इस काम को 12 महीने कर सकते है और इसमें मार्जिन भी अच्छा कमा सकते है |

2. Computer Accessories Business

हमारी आज की पोस्ट Business Ideas में अगला आता है Computer Accessories का Business जो 12 महीने डिमांड में बना रहता है | जबसे लोगो ने कोम्पुटर की अहमियत को समझा है तभी से कंप्यूटर की डिमांड काफी बढ़ गयी है | आपको हम बता दे की Computer Sale से ज्यादा Computer Accessories में ज्यादा मार्जिन होता है यह निर्भर करता है की आपको कंप्यूटर में कितनी जानकारी है ताकि आप इस बिजनेस को आराम से चला पाओ | यदि आपको Computer Accessories Business में ज्यादा जानकारी नही है तो आपको Computer Associates Business के मार्किट में जाकर जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए जिसके बाद ही आप Computer Accessories Business Open करने का फैसला लें |

Computer Accessories Business को शुरू कैसे करें

Computer Accessories Business को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Computer Accessories के सबसे बड़े मार्किट में जाना होगा जहाँ आपको Computer Accessories Whole Sale Rate पर मिल जाती है | आप Computer Associates के Price को अलग अलग दुकानों पर जाकर पता करें और जो भी Rate सही हो उससे बल्क में सामन उठा सकते है | आपको Computer Accessories Business को ऐसी जगह पर खोलना चाहिए जहाँ पर कंप्यूटर का मार्किट हो या जहाँ अपर आदमियों का जायदा आना जाना हो |

Computer Accessories Shop लागत व फायदा

आप यदि अपना मन बना चुके है की आपको Computer Accessories Shop खोलकर Business करना है तो आपको इसके लिए करीब 1-2 लाख रूपये को खर्च करना होगा इसमें आप कुछ Mobile Accessories को भी रख सकते है जिससे आपको और भी जायदा लाभ होगा | कंप्यूटर के सामन की मांग 12 महीने होती है इसी लिए यह कभी खत्म होने वाला नही है |

3. Dairy Business Ideas in Hindi

हम बात कर रहे है अगले Business Dairy की जिसमे आप दूध, दही, मट्ठा, पनीर के साथ मिठाई, बिस्कुट, नमकीन, बादाम, काजू, लस्सी जैसी जिचे भी रख सकते है | Dairy Business की डिमांड इतनी है की इसे आप अगर कर लेते है तो आपको यकीन मानिए ग्राहक की कभी कमी नही होगी | Dairy Business में लागत कम आती है और मुनाफा जायदा होता है | आप Dairy Business को गाँव या शहर में बड़े स्तर पर कर सकते है जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड शहर में होती है | हर घर में Dairy Products की मांग होती ही इसके बिना घर चलाना नामुमकिन होता है |

Dairy Business को शुरू करने के लिए क्या करें

आपको Dairy Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले मार्किट में एक बड़ी सो शॉप देखे और गांव से दूध सप्लाई करने वाले लोगो से सम्पर्क करें ताकि आपकी शॉप में दूध की कमी न हो | आपको दूध से बनाये जाने वाले चीजे जैसे घी, पनीर, मट्ठा आदि के लिए मशीन और किसी कारीगर को सम्पर्क करें ताकि आपकी दूकान पर यह सभी चीजे आपकी आँखों से सामने बने क्योकि आप जितना अच्छा Dairy सामन ग्राहक को देंगे उतने ही ज्यादा आपके बिजेनस की डिमांड बढ़ती रहेगी |

Dairy Business लागत व लाभ |

Dairy Business में खोलने के लिए आपको करीब 3 लाख रूपये की आवश्कता होती है और इसका फायदा यह है की कोराना जैसी कितनी भी खतरनाक बीमारी क्यों न आ जाएँ आपका बिजनेस हमेशा ही खुला रहेगा |

4. Tea Stall Business Ideas in Hindi

दोस्तों आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे कम है तो आपके लिए Tea Stall Business सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है | आप Tea Stall Business को किसी किराये की दूकान या फिर ठेले से भी शुरू कर सकते है | चाय की मांग हिन्दुस्तान में हर कोने में ही होती है आप किसी भी राज्य में आपको वहां चाय पिने वाले मिल ही जाते है | आपको बता दे की एक चाय की कीमत यदि आप कम से कम 10 रूपये भी लगाते है तो आप रोज की 100 चाय आराम से बैच देते है | चाय के अलावा आप अपनी शॉप पर बीडी, सिगरेट, तम्बाकू जैसी चीजे भी रख सकते है जिसे लोग शोक से खाना पीना पसंद करते है |

Tea Stall Business शुरू कैसे करें

आप यह मत सोचो की चाय का बिजेस छोटा है या आप इस बिजनेस को रेडी से शुरू करते है तो शर्म आएगी तो दोस्तों हम आपको बता दे की बिजनेस कोई भी हो यदि आप उस बिजेनस को ईमानदारी मेहनत और लग्न से करते है न तो आप यकीन मानिये वो बिजनेस आपको अपने सपने पुरे करने का अवसर जरुर देता है इसी लिए आपके पास थोड़े पैसे है तो आप चाय के बिजेस को एक छोटे से खोके के साथ भी शुरू कर सकते है | आपको चाय का बिजेनस किसी अस्पताल या किसी कॉलेज जैसे जगह पर खोलना चाहिए जहाँ आपको कभी भी ग्राहक की कमी नही होगी |

Tea Stall Business में लागत और फायदा

Tea Stall Business में आपकी कोई जायदा लागत नही आती है आप यदि इसे किसी किराये की छोटी सी दूकान से शुरू करते है तो आपको करीब 1 लाख रूपये खर्च करने होते है और यही बिजेनस यदि आप किसी रेडी , खोके से शुरू करते है तो आपको 30-50 हजार रूपये खर्च करने होते है | चाय का बिजेनस खोलने के फायदे यह है की आपको इस बिजनेस में कम लागत में ज्यादा मुनाफा आराम से मिल जाता है |

5. Medical Store Business Ideas in Hindi

दोस्तों हमरी इस पोस्ट में अगला बिजेस आता है मेडिकल स्टोर का जो बढ़ तो सकता है पर कम कभी नही हो सकता है | हमारे खाने पीने की चीजो में इतनी मिलावट आने लगी है की आज के समय में जो स्वस्थ है उससे बड़ा अमीर कोई भी नही है क्योकि हर दुसरे व्यक्ति को कोई न कोई बीमारी होती ही रहती है | आप यदि किसी डॉक्टर से मेडिकल खोलने के लिए उसका Licence किराये पर ले सकते है या फिर आप खुद भी B. Pharma जैसे कोर्स होते है जो आपको मिडिल स्टोर खोलने का सर्टिफिकेट देते है जिसे प्राप्त करने के बाद आप अपना खुद का बिजेस खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है | मेडिकल स्टोर में आपको आधे से भी ज्यादा की कमाई आराम से हो जाती है |

Medical Store Business शुरू कैसे करें

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको License की आवश्कता होती है जिसे प्राप्त करने के बाद आप किसी भी जहग पर अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है |

Medical Store Business में लागत व फायदे

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए बस आपके पास License और एक किराये की शॉप का होना जरूरी है काफी कम्पनी तो ऐसी भी होती है जो आपकी शॉप में बिना पैसे लिए खुद अपना सामन रखती है और जब सामन बिकता है तब आपको उन्हें पैसे देने होते है लेकिन फिर भी काफी सामन ऐसा होता है जो आपको तुरंत ही खरीदना होता है इसके लिए आपको करीब 1 लाख रूपये की आवश्कता होती है |

6. जूस की दूकान का Business Ideas in Hindi

हम एक और ऐसे बिजनेस के बारे में बात कर रहे है जिसे आप कम लागत से शुरू कर सकते है | जूस की दूकान किसी चोराहे या किसी मार्किट में काफी चलने वाले बिजनेस में आती है | आप जूस की दूकान खोलकर अच्छी कमी कर सकते है | आपको जूस के काम में आधे का मार्जिन आराम से मिल जाता है इसके लिए आपको रोजाना मंदी से ताजे फलो की आवश्कता होती है |

जूस की दूकान का Business शुरू कैसे करें

आप जूस की दूकान किसी किराये की दूकान से या फिर रेडी से भी शुरू कर सकते है | अप यदि जूस की दुकान रेडी से शुरू करते है तो आपको इसके लिए रेडी बनाना, जूस निकालने की मशीन और ताजे फल जिसकी लागत करीब 40-50 हमार रूपये आती है |

7. अंडे और ब्रेड का Business Ideas in Hindi

इस पोस्ट में एक और Low Investment Business के बारे में बात कर है | आपके पास Budget कम है और आप कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते है जो पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों हो तो उसमे सबसे पहले नाम आता है अंडा और ब्रेड का जसी काफी संख्या में लोग सुबह में खाना पसंद करते है | आप इस बिजनेस को Wholesale और Retails दोनों से ही शुरू कर सकते है पर हम आपको सलाह देते है की आप इस बिजनेस को Whole Sale पर ही शुरू कीजिये | आपको दूध और अंडे में काफी अच्छा मार्जित मिल जाता है और इनकी डिमांड 12 महीने बनी रहती है |

अंडे और ब्रेड का Business शुरू कैसे करें

आपको अंडे और ब्रेड का बिजनेस शुरू करने के लिए एक स्कूटर की सबसे पहले मांग होती है जिसकी मदद से ही आप दुकानों पर अपने माल की सप्लाई करते है | जब आपका बिजेस बढ़ जाता है तो आप इसे गाडी से भी सप्लाई कर सकते है | आपको अंडा और ब्रेड सीधे फैक्ट्री से ही खरदना चाहिए तभी आप Wholesale Rate पर बेचकर अपना मार्जिन अच्छा निकाल सकते है |

अंडे और ब्रेड का Business लागत और फायदा

आप अगर अंडा और ब्रेड का बिजेनस शुरू कर रहे है तो आपको इसके लिए जायदा पैसे की आवश्कता नही होती है आप इस बिजेनस को करीब 30-50 हजार रूपये की लागत से शुरू कर सकते है | ब्रेड और अंडा हर मौसम में बिकता है इस लिए इसे आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस बोल सकते है |

8. किराने की दूकान का बिजेनस Ideas in Hindi

हम बात कर रहे है General Store Business की जिसे आप अपने घर से ही खोल सकते है | किराने की दूकान आप बड़े लेवल या छोटे लेवल पर खोल सकते है | आप जिनता बड़ा किराने का बिजनेस खोलते है उतना ही जायदा आपको इसमें मार्जिन मिलना शुरू हो जाता है | किराने के सामन की जरूरत हर खर में होती है और इसके लिए आपको कोई ज्यादा पढ़ा लिखा या मेहनत की आवश्कता नही होती है |

किराने की दूकान का बिजेनस शुरू कैसे कर सकते है

आपको सबसे पहले यह तय करना है की आपको किराने की शॉप अपने घर पर खोलनी है या फिर मार्किट में, हम आपको बता दे की आप यदि किराने की दूकान अपने घर पर खोलते है तो आपको ग्राहक गली मोहल्ले के ही मिलते है लेकिन यदि आप किराने की दूकान किसी मार्किट में खोलते है तो आपको सभी जगह का ग्राहक मिल जाता है | दूकान खोलने के बाद आपको बड़े Whole Sealer से Contact करना होता है जहाँ से आप सामन खरीदकर अपनी शॉप में भरते है |

किराने की दूकान का बिजेनस लागत और फायदे

किराने की दूकान खोलने के लिए लागत इस चीज पर निर्भर करती है की आप अपने बिजनेस को साइज़ क्या देते है अगर आप अपने बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए करीब 1 लाख रूपये खर्च करने होते है | किराने का बिजनेस खोलने का फायदा यह है की इसकी डिमांड हर घर में होती है इसी लिए यह बिजनेस कभी भी बंद होने वाला नही है |

9. Home Tuition Business Ideas in Hindi

आपको हम एक और बिजेनस के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप Without Investment के शुरू कर सकते है | आप यदि पढ़े लिखे है और आप पढ़ाना जानते है तो आप Home Tuition देना शुरू कर सकते है | आपका पढ़ा हुआ यदि बच्चो को पसंद आया तो आप यकीन मानिये आपको इसी बिजनेस से कभी भी पैसे की तंगी नही आएगी | Home Tuition आप दो तरीके से शुरू कर सकते है पहला बच्चो के घर जाकर और दूसरा अपने घर से | आप जितनी बड़ी किलास के बच्चे पढ़ेंगे उतने ही जायदा पैसे आप कमा सकते है |

Home Tuition शुरू कैसे करें

आप सबसे पहले अपने घर से ही Home Tuition Start कर सकते है | Home Tuition Start करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आस पास के इलाको में अपने Tuition के पर्चे बंटवाने चाहिए क्योकि जितना जायदा शुरुआत में प्रचार होगा उतने ही जायदा चांस आपके पास Students आने के बढ़ जायेंगे | जब आप Home Tuition अपने घर से Start कर देते है तो उसके बाद आप दुसरे बच्चो के घर भी जाकर पढ़ा सकते है |

Home Tuition लागत और फायदा

Home Tuition में आपको कोई लागत नही आती है बस आप थोड़े पैसे खर्च करके अपने नाम के पर्चे बंटवा सकते है | हम यदि बात करें Home Tuition Business के फायदे की तो आपको बता दे की शिक्षा एक ऐसी चीज है जिसे जिसे कभी खत्म नही किया जा सकता है अगर आपका पढ़ाया हुआ बच्चो को अच्छा लग गया तो आप इसी बिजनेस को बहुत बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है जहाँ से आपने कोई भी सपने क्यों न देखे हो वो सभी पुरे हो जायेंगे |

10. Fast Food Business Ideas in Hindi

हम अपनी इस पोस्ट में आखिर में जहग दे रहे है Fast Food Business की जिसकी डिमांड गाँव शहर दोनों ही जहग पर काफी है | आपके पास Low Budget है तो आप Fast Food Business Start कर सकते है | Fast Food Business में लागत कम होती है और इसमें मुनाफा जायदा होता है | आप Fast Food Business को रेडी या फिर किसी किराये की दूकान से शुरू कर सकते है | दोस्तों आपके मन यह ख्याल भी जरुर आ रहा होगा की हमे तो Fast Food बनाना आता ही नही तो दोस्तों कुछ पाने के लिए मेहनत करनी जरूरी होती है इसी लिए किसी भी अच्छे Fast Food Shop पर जाएँ और वहाँ जाकर आप काम सीखें जिसके बाद आप अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते है |

Fast Food Business शुरू कैसे करें

आप पहला अपना मन बना लीजिये की मुझे Fast Food Business ही खोलना है और इसी में मेहनत करके आगे बढ़ना है तो दोस्तों इतना ही सोचने पर आप आधे तो कामयाब हो ही जाते है और आधा कामयाब होने के लिए आपको मेहनत करनी होती है | आप या तो Fast Food बनान खुद सीखें या फिर आप किसी अच्छे कारीगर को भी अपने पास रख सकते है | हम आपको सलाह देते है है की आपको खुद ही अपने बिजनेस को शुरुआत में करना चाहिए जब आपका काम बढ़ा हो तब आप कारीगर रख सकते है |

Fast Food Business में लागत और इसके फायदे

Fast Food Business आप दो तरीके से खोल सकते है या तो किसी किराये की दूकान पर या फिर आप रेडी बनाकर खोल सकते है | आप यदि रेडी भी बनाते है तो आपको करीब 30-40 हजार रूपये खर्च करने होते है और यदि आप किसी किराये की दूकान पर खोलते है तो आपको करीब 1 लाख रूपये खर्च करने होते है | Fast Food Business का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह Low Budget Business है इसमें लागत कम आती है और फायदा ज्यदा होता है |

People also ask

Follow On Facebook Page

Exit mobile version