Manufacturing Business Ideas in Hindi with Low Investment
Manufacturing Business Ideas in Hindi with Low Investment : आपके लिए इस पोस्ट में Most Successful Small Manufacturing Business Ideas in Hindi में लेकर आयें है जिसे करने के बाद आप अपना और अपने घर का सपना पूरा कर सकते है | दुनिया में बिजनेस तो काफी होते है लेकिन Manufacturing Business सबसे बड़े बिजनेस में से एक होते है | जब आप Manufacturing Business करते है तो आप किसी दुसरे के उपर निर्भर नही होते है बल्कि आप अपने आप ही माल बनाते है और सेल करते है |
हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही Manufacturing Business Ideas in Hindi for ladies, Students या आप किसी से भी करा सकते है | आज के समय में बिजनेस करना तो आसान है लेकिन बिजनेस को चलाना यह आसान नही होता है क्योकि बिजनेस को चलाने के लिए आपको अपने दिमाग की पूरी ताकत लगानी होती | जब आपका बिजनेस एक बारे चल जाता है तो फिर आपके बिजेनस को रोकना नामुमकिन होता है | आप हमारे द्वारा बताये गये इन Business Ideas in Hindi को अच्छे से कर लेते है तो यकीन मानिए आपको कामयाब होने से कोई भी नही रोक सकता है | हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बतायेंगे जिन्हें आप अपने घर पर भी बनाकर मार्किट में सेल कर सकते है |
इन Manufacturing Business की डिमांड 12 महीने मार्किट में बनी रहती है | आपको बस इन बिजनेस को चलाने के लिए थोड़ी सी Strategy लगानी होती है | बिजनेस कोई भी हो शुरुआत में ही बिजनेस थोडा कमजोर होता है, आप अगर इन बिजनेस को शुरुआत में ही मेहनत से कर लेते है तो फिर आपको पूरे जीवनभर बैठकर ही अपने बिजनेस के नाम से ही खाना होता है | हम आपको निचे कुछ Top Successful Manufacturing Business Ideas in Hindi में शेयर कर रहे है जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें |
Best Manufacturing Business ideas in Hindi
1. मिठाई के डब्बे बनाने का बिजनेस Ideas in Hindi
दोस्तों अगर आपके पास बजट कम है और आप अपने घर पर कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिसे आपके घर पर बच्चे बड़े सब कर सकें तो आपके लिए मिठाई के डब्बे बनाने का बिजनेस काफी महत्त्वपूर्ण हो सकता है | मिठाई के डब्बे बनाने में लागत कम आती लेकिन इसमें मुनाफा आपको काफी मिल जाता है | मिठाई के डब्बे बनाना काफी आसान होता है इसे सीखने में आपको 1-२ ही घंटे लगते है | आप चाहे तो मिठाई के डब्बे बनाने के साथ खलते ही बना सकते है जिन्हें आप किराना स्टोर पर बैच सकते है |
मिठाई के डब्बे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें |
आपको मिठाई के डब्बे बनाने के लिए कागज मार्किट से लाना होता है | आप चाहे तो मिठाई का डब्बे का कागज कटा हुआ भी लेकर आ सकते है जिन्हें आपको गोंद से जोड़ना होता है | आपको मिठाई के डब्बे बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 हजार रूपये तक की आवश्कता होती है | मिठाई के बड्डे को दुकानों पर सेल कर सकते है जिनकी डिमांड 12 महीने बनी रहती है |
2. Led बल्व बनाने का बिजनेस ideas in Hindi
दुनिया जैसे जैसे बिजली महंगी होती जा रही है वैसे ही सबसे ज्यादा डिमांड Led Bulb की होती जा रही है | हर कोई व्यक्ति अपने घर की लाइट बचाने के लिए Led Bulb का इस्तेमाल ज्यादा कर रहा है | आप चाहे तो Led Bulb Manufacturing Business Start कर सकते है जिसमे आपको कोई जायदा खर्च भी नही आएगा | Led Bulb की इतनी डिमांड है की आपको Led Bulb की दूकान हर गाँव शहर क्षेत्र में आसानी से मिल जाती है | आपको केवल Led Bulb Manufacturing करना है और किसी भी व्यक्ति को Led Bulb मार्किट में सेल करने के लिए अपने पास रख लेना है |
Led Bulb Manufacturing Business Start कैसे करें |
आपको Led Bulb Manufacturing बिजनेस शुरू करने के लिए किसी मार्किट में किराये की दूकान लेने की कोई भी आवश्यकता नही होती है | आप Led Bulb Manufacturing के बिजनेस को अपने घर पर ही शुरू कर सकते है | Led Bulb Manufacturing बिजनेस शुरू करने के लिए आपको Led Bulb Parts को Whole Sale rate पर लेकर आना होता है जिसके बाद आप इन Parts को जोड़कर एक बल्व तैयार करते है | एक बल्व बनाकर होलसेल रेट पर बेचने पर आपको 5 रूपये तक आसानी से बच जाते है अब जरा सोचिये आप जिंतने जायदा बल्व मार्किट में सेल करेंगे उतने ही जायदा पैसे आपको कमाने के लिए मिल जायेंगे |
3. चप्पल बनाने का बिजनेस Ideas in Hindi
दोसोत चप्पल बनाने का बिजेनस भी Low Investment Manufacturing Business में से एक आता है जिसे आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है | हर घर में लोगो को चप्पल की आवश्कता जरुर होती है और इस आवश्कता को आप अपने अवसर में जरुर बदल सकते है | चप्पल वैसे तो काफी कपनी बनती है जो नाम से बिकती है आप अपने नाम को ही अपना ब्रांड बनाने की कोशिश करें | जब आप बिजनेस शुरू करें तो आप पैसे कमाने की न सोचा कम पैसे में अच्छा माल दुकानदार/ग्राहक तक पहुचाएं | आपका माल अगर लोगो को पसंद आने लगा तो यकीन मानिए आपको बिजनेस में सफल होने से कोई भी नही रोक सकता है | आप चप्पल बनने के बिजनेस को 50 हजार से भी शुरू कर सकते है |
4. अचार बनाने का बिजनेस Ideas in Hindi
अचार का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है क्योकि हिंदुस्तान में सभी घरो में अचार को काफी पसंद किया जाता है | आप यदि अचार बनाना चाहते है और आपके हाथो में आचार में स्वाद है तो इस बिजनेस से आप अपने सपनों को पूरा कर सकते है | आचार बनाने के बिजनेस में आपको लागत कम आती है लेकिन इसके मुनाफे की बात करें तो आपको आचार में करीब 70 प्रतिशत का मार्जिन आराम से मिल जाता है | आप आचार के बिजनेस को छोटे या बड़े दोनों ही लेवल पर शुरू कर सकते है |
आचार बनाने के बिजनेस को कैसे शुरू करें |
आपको आचार बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई जायदा Investment नही करना होता है कुछ अचार तो सीजन में बन जाते है जो पुरे वर्ष के लिए काफी होते है | आप अचार बनाने के बिजनेस की शुरुआत 10 हजार रूपये से कर सकते है जिसे आप धीरे धीरे एक बड़े बिजेस में तब्दील भी कर सकते है | आचार की डिमांड 12 महीने बनी रहती है जो कभी न बंद होने वाले बिजेनस में एक होता है |
5. नमकीन बनाने का बिजनेस Ideas in Hindi
नमकीन भी हर घर में पसंद की जाती है जिसे लोग 12 महीने खाना पसंद करते है | नमकीन बनाने का बिजेनस Low Investment में से एक होता है जिसे आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है | आप नमकीन बनाने के बिजनेस को छोटे या बड़े दोनों ही तरीके से शुरू कर सकते है | आप यदि नमकीन बनाने के बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको छोटो दूकान, या घर पर जाकर बेचना होता है जिसमे जायदा मेहनत लगती है | और आप नमकीन बनाने के बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आप Production ज्यादा करते है जिसकी वजह से आपको चीजे सस्ती पढ़ती है और आप आगे भी सस्ती बैचते है जिसकी वजह से आपके बिजनेस के बढ़ने के पुरे चांस होते है |
Leave a Reply